अलीगढ़, जुलाई 19 -- गोधा,संवाददाता। सरकारी सिस्टम का कैसे मजाक उड़ाया जाता है, इसका अंदाजा एक क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण कराने को लेकर तीन सरकारी विभागों के बीच चल रहे पत्राचार से लगाया जा सकता है। पुलिया का निर्माण तो हुआ नहीं मंडी परिषद निर्माण विभाग ने तो हद ही कर दी। क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कराने की जगह उसके चारों ओर दो-दो फुट की ईटों की दीवार खड़ी करवा दी। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी को क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराए जाने के लिए एक नया पत्र और भेज दिया। अब दीवार खड़े होने से यहां से पैदल लोगों के निकलने के अलावा वाहनों का निकलना संभव नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि इससे अच्छा तो क्षतिग्रस्त पुलिया थी। अलीगढ़ से मुरादाबाद को जाने वाले गोधा-अलीगढ़ मार्ग पर नाले के ऊपर बनी पुलिया का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नाले में गिर चुक...