सासाराम, जून 23 -- संझौली, एक संवाददाता। आरा-सासाराम मुख्य पथ से हाल्ट की दूरी करीब एक किलोमीटर है, लेकिन इस दूरी को तय करना किसी चुनौती से कम नहीं है। रेलवे हाल्ट तक पहुंचने में यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रोड में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। जिससे दोपहिया व चारपहिया वाहन अक्सर फंस जाते हैं। वहीं बरसात के मौसम में यह रास्ता कीचड़ से लथपथ है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री इस रोड से होकर गुजरते हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...