जमुई, सितम्बर 10 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि झाझा के विधायक और पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि सड़क से ही क्षेत्र के विकास का द्वार खुलता है। श्री रावत मंगलवार को पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत छतनवा टोला से कहराकुरा यादव टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। 3 करोड़ 20 लाख के लागत से सड़क का निर्माण होगा सड़क निर्माण होने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। विधायक श्री रावत ने कहा कि सरकार सड़क, स्वास्थ्य बिजली के क्षेत्र में काफी कुछ किया है। उन्होंने कहा कि पेंशन की राशि को 3 गुना बढ़कर हर समाज के बुजुर्गों के जीवन की राह को आसान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री करके हर लोगों को फायदा पहुंचाया ...