सुल्तानपुर, मई 23 -- दोस्तपुर।दोस्तपुर कस्बे के मोहल्ला छावनी निवासी रोहित सोनकर ने सड़क पर खड़े कुछ लोगों को हटने के लिए कहने पर मारपीट का शिकार होना पड़ा। इस मामले में रोहित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रोहित सोनकर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 21 मई की रात वह अपने बड़े पिता के लड़के शनि को लिवाने बाइक से मोतीगरपुर जा रहा था। जो वहां एक मैंगो जूस की दुकान पर था। रास्ते में जब वह हटियवां पहुंचा। तो उसने देखा कि धर्मेंद्र उर्फ धर्मा, रविंद्र उर्फ गोलू, अंकित गौतम और अभिषेक निषाद सहित तीन अन्य लोग सड़क पर खड़े थे। रोहित ने जब इन लोगों को सड़क से हटने के लिए कहा, तो वे तैश में आ गए। उन्होंने रोहित के साथ गाली-गलौज की और फिर लात-घूसों और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। रोहित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर...