पूर्णिया, जून 18 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। जिले के मंझैली चौक से बरसौनी चौक तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माणाधीन सड़क में अभी तक एक सौ से ज्यादा स्पीड ब्रेकर बनाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने पहले ही कार्यस्थल पर मौजूद संवेदक के कर्मियों को ब्रेकर देने से मना किया और आपत्ति जतायी, लेकिन स्थानीय लोगो कि बातों कि अनसुनी करते हुए संवेदक के कर्मियों ने हर सौ दो सौ फीट पर स्पीड ब्रेकर बना दिया है। जिससे आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्पीड ब्रेकर के कारण अब तक दर्जनों लोग चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता, जिलाधिकारी, मुख्य अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग...