श्रावस्ती, नवम्बर 13 -- गिरंटबाजार। जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजानडीह गांव के दक्षिण गांवट माता मंदिर स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए इंटर लॉकिंग सड़क बनी हुई है। बगल के लोगों ने बिना पटरी छोड़े सड़क से सटाकर मिट्टी की खुदाई कर दी है। इससे इंटरलकिंग सड़क जल्द ही ध्वस्त हो जाएगी। लोगों का कहना है कि पहले मंदिर तक पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता था। बारिश में कच्चे रास्ते से मंदिर पहुंचने में समस्या होती थी। विधायक राम फेरन पांडेय से मांग के बाद इंटरलाकिंग सड़क बन गई। लेकिन अब पटरी की खुदाई कर दी गई है। इससे सड़क जल्द ही ढह जाएगी। लोगों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...