कटिहार, सितम्बर 15 -- सालमारी , एक संवाददाता प्रखंड के हरनागर पंचायत के मौजा-मौहरा महादलित टोला के करीब 60 घरों के लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं। मुख्य सड़क से जुड़ाव न होने के कारण ग्रामीणों को खेत खलिहान से होकर गुजरना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। जिससे मरीज, गर्भवती महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।समाजसेवी सुभाष कुमार यादव ने बताया कि स्वतंत्रता के इतने साल बाद भी सड़क न मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्व. मंत्री विनोद कुमार सिंह और बाद में विधायक निशा सिंह से भी सड़क निर्माण की मांग की गई थी। खनन विभाग और अंचल अधिकारी, आजमनगर को आवेदन दिए गए। लेकिन अब तक समस्या जस की तस है।गांव के लोग बताते हैं कि अचानक बीमार होने पर मरीज को कंधे या गोद में उठाकर खेतों के रास्ते मुख्य सड़क तक ले ज...