मेरठ, सितम्बर 28 -- जिले भर में आई-लव मोहम्मद कैंपेन और त्योहारों को देखते हुए शनिवार को भी पुलिस हाईअलर्ट पर रही। जिले में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर रहे। वहीं, संवेदनशील क्षेत्रों पुलिस के अधिकारियों द्वारा निगरानी रखी। कुछ स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। दरअसल कानपुर के बाद बरेली में हाल ही में हुए विवाद के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को जगह-जगह कड़ी चेकिंग और गश्त अभियान चलाया। वहीं आस-पास के चौराहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई इस दौरान वाहनों की सघन चेकिंग की गई और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई। पुलिस ने लोगों से अपील की कि त्योहारों के दौरान सहयोग बनाए रखें। उल्लेखनीय है कि जल्द ही नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, भैयादूज, गोवर्धन जैसे बड़े त्योहार शुरू होने वाले हैं। इन ...