नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की ओर से बंद किए जा रहे सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई तेज कर दी है। आप सांसद संजय सिंह ने इन सरकारी स्कूलों को बचाने और हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने को लेकर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग को लेकर नोटिस दिया। मानसून सत्र के पहले दिन दिए नोटिस पर राज्यसभा के सभापति ने संज्ञान में ले लिया है। संजय ने एक्स पर कहा कि सड़क से लेकर सदन तक बच्चों का स्कूल बचाने की आम आदमी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। संजय ने कहा कि सरकार ने बार-बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति, डिजिटल प्लेटफार्म और आधुनिक पाठ्यक्रम के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार शिक्षा प्रणाली के निर्माण की बात की है। हालांकि, जहां पूरे भारत में लगभग 90 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं तब यह...