पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला में सड़क से लेकर भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिल रही है। इस पर जिला पदाधिकारी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए जांच के लिए टीम गठित की है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने श्रीनगर से जलालगढ़ सड़क निर्माण में निम्न गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर संबंधित कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया। एसडीएम पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जांच दल गठित किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में एक निर्माणाधीन सड़क को लेकर भी जिला पदाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें त्वरित कार्रवाई हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया एवं उनके द्वारा त्रुटि निराकरण करा लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यों का स्वयं अनुश्रवण कर गुणवत्...