कन्नौज, दिसम्बर 15 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के जीटी रोड तिराहे पर अतिक्रमणकारी कब्जा जमाए हैं। सड़क के दोनों साइड पर फुटपाथ पर भी कब्जा जमाए आतिक्रमणकारी वाहनों को साइड देने के लिए भी जगह नहीं छोड़ रहे हैं। इससे जाम की समस्या खड़ी हो रही है। शिकायतों के बाद भी पालिका प्रशासन इस ओर उदासीन बना हुआ है। जीटी रोड तिराहे पर पार्क के आसपास अतिक्रमणकारी इस तरह हावी हैं जैसे उन्होंने सड़क के किनारे फुटपाथ पर पट्टा करा लिया हो। यहां तक कि सड़क के डामर मार्ग के छोर तक फल विक्रेता अपनी दुकानों को सजाते हैं। जब इतने से भी उन्हें सुकून नहीं मिलता है, तो अपने ठेले डामर मार्क के ऊपर भी लगा लेते हैं। यह इलाका सर्वाधिक व्यस्ततम होने के कारण अक्सर अतिक्रमण की समस्या से राहगीरों को जूझना पड़ता है। कई बार पालिका प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को हटाया, और उन्...