संतकबीरनगर, अक्टूबर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत भुजैनी में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां की हर जन सुविधा बदहाली का शिकार है। सड़क से लेकर नालियां तक टूट जाने का दंश ग्रामीण व राहगीर भुगत रहे हैं। गांव में पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण कुछ हुआ है। लेकिन सफाई के अभाव में नालियां जाम हैं। गंदगी से भरी पड़ी हैं। इन सबका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव से होकर गुजरी सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं। काफी मात्रा में जगह-जगह गिट्टी रोड पर फैली हुई है। इससे राहगीरों को आने-जाने में काफी समस्या होती है। किसी समस्या के कारण ब्रेक लेने पर गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है। नेशनल हाइवे से निकली सड़क इसी ग्राम पंचायत के पुरवा डिहुलिया गांव को जाती है। डिहुलया जाने...