संभल, अगस्त 5 -- स्वतंत्रता दिवस 2025 के मद्देनजर नगर पालिका परिषद द्वारा हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा अभियान की भव्य शुरुआत की जा रही है। यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा, जिसमें नगर की सड़क से लेकर घर तक तिरंगे की धूम देखने को मिलेगी। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि अभियान का पहला चरण विद्यालयों व महाविद्यालयों में वाल पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन के साथ शुरू किया जाएगा। देशभक्ति की भावना को जागृत करने वाले इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। दूसरे चरण में घर-घर तिरंगा फहराने के लिए तिरंगे का वितरण किया जाएगा। नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। तीसरे चरण में नगर के प्रमुख स्थानों, हाईवे व सरकारी भवनों को तिरंगा थीम पर रोशन किय...