नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने झारखंड को दो बड़े तोहफे दिए हैं। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने सड़क और रेल परियोजना की सौगात राज्य को दी है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि साहेबगंज-बेतिया के बीच एनएच-139 डब्ल्यू पर को चार लेन का बनाया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 3,822.31 करोड़ रुपये है। सूचना प्रसारण अश्वनी वैष्णव ने बताया कि एनएच 139W के साहेबगंज-बेतिया सेक्शन को चार लेन बनाया जाएगा। 79 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण का काम 24 महीनों में पूरा होगा। वहीं तिलैया से बख्तियारपुर के बीच रेल पटरी का दोहरीकरण के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है। झारखंड से पटना, राजगीर, बोधगया और नालंदा आदि के लिए सफर आसान हो जाएगा। यह रूट 104 किलोमीटर का है। अभी इस रूट पर सिंगल लाइन है।

हिंदी हिन्दुस्त...