रुडकी, नवम्बर 23 -- माहिग्रान मोहल्ले की सड़क से मीट ले जाने से रोकने पर एक व्यक्ति ने एक युवक पर हमला कर दिया। साथ ही उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि व्यक्ति मवेशी का कटान कर हर दिन गली से मीट ले जाता है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी साजिद शनिवार की शाम घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच उसने देखा की एक व्यक्ति बोरे में मीट ले जा रहा है। यह देख साजिद ने व्यक्ति को रोककर उसे कहीं और मवेशी का कटान करने के लिए कहा। आरेाप है कि इस बात से व्यक्ति गुस्से में आ गया और साजिद पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर जमकर हंगामा हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। इसके बाद आरोपी ने साजिद और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को...