रुडकी, दिसम्बर 1 -- उत्तर-प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से बनाए जाने वाले आसफनगर-इकबालपुर मार्ग का शिलान्यास भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने किया। इस सड़क निर्माण से करीब दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। आसफनगर पुल के समीप स्थित शिलान्यास कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने कहा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा सरकार प्रयासरत है। आसफनगर से इकबालपुर जाने वाला मार्ग जो कि उत्तर-प्रदेश सिंचाई विभाग के क्षेत्र में आता है इसे बनवाने की मांग कई गांवों के लोग लंबे समय से कर रहे थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा द्वारा इस डेढ़ किलोमीटर की सड़क बनाने का प्रस्ताव विभाग में दिया गया था। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सागर गोयल, पनियाला सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन नवनीत वर्मा, निदेशक वरुण त्यागी, उत्तर प्रदेश सि...