विकासनगर, नवम्बर 16 -- साहिया-क्वानू मोटर मार्ग पर रविवार शाम को साहिया छानी के पास ब्रेक फेल होने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। गनीमत रही की कार पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने जेसीबी से कार को ऊपर निकाला। जानकारी के अनुसार, शशकु निवासी उदपाल्टा साहिया-क्वानू मोटर मार्ग पर कार से किसी काम से जा रहा था। बुहार खेड़े से कुछ ही दूरी पर साहिया छानी के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गई। गनीमत रही की कार पेड़ से टकराते हुए रुक गई। चालक सहित उसमें चार लोग सवार थे, जो बच गए। चालक का कहना है की अचानक ब्रेक फेल होने से कार का स्टीयरिंग नहीं कटा और कार सडक से नीचे चली गई। बाद में जेसीबी से कार को निकाला गया। इस दौरन करीब आधे घंटे तक साहिया-क्वानू मोटर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। चौकी प्...