गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सोमवार की शाम से हटाए जा रहे बैनर-पोस्टर बरौली, मीरगंज, हथुआ, कटेया नगर परिषद सहित अन्य स्थानों पर भी चला अभियान गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने भी कवायद शुरू कर दी है। सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर के साथ टंगे होर्डिंग्स को मंगलवार को भी हटाया गया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के आदेश पर सोमवार की शाम से ही पूरे जिले में राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर हटाने का काम जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों सहित पांच नगर निकायों में किया जा रहा है। मंगलवार को सुबह ...