नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- हीरो मोटोकॉर्प ने इसी साल भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अपनी एक्सपल्स 210 (Xpulse) मोटरसाइकिल का रैली एडिशन पेश किया था, जो बेस वैरिएंट पर आधारित था। इसमें मोटोक्रॉस बाइक जैसी रियर टेल टाइडी के साथ कई ऑफ-रोड के लायक कंपोनेंट्स दिए गए हैं। हालांकि, हीरो ने Xpulse 210 रैली एडिशन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की थी। अब कंपनी ने नवंबर 2025 में Xpulse 210 डकार एडिशन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। दरअसल, कंपनी ने EICMA 2025 में इस एडिशन से पर्दा उठाया है। यह काफी हद तक Xpulse 200 के प्रो वैरिएंट जैसा ही है। यानी इसमें कई ऑफ-रोड के लायक कंपोनेंट्स हैं, लेकिन यह टॉप-स्पेक, 'टॉप' वैरिएंट पर आधारित है। तो, इसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट से थोड़ी ज्यादा कीमत पर सभी फीचर्स मिलेंगे। EICMA शो 2025 में पेश किए गए Xpulse 210 डकार एडिशन के साथ भी ...