बरेली, दिसम्बर 6 -- आंवला। बदायूं रोड पर बिशारतगंज क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पूरे दिन ट्रक सड़क पर पड़ा रहा लेकिन पुलिस ने हटवाने की जहमत नहीं उठाई और शाम को दो अन्य कार उससे टकरा गईं, जिससे आठ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची भमोरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर ट्रक हटवाया। बदायू रोड पर अखा मोड़ के पास वाहनपुर गांव बिशारतगंज और भमोरा थाने की सीमा है। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे यहां बिशारतगंज क्षेत्र में एक ट्रक पलट गया। इससे सड़क की एक लेन पूरी तरह अवरुद्ध हो गई, मगर बिशारतगंज पुलिस ने हटवाया नहीं। पूरे दिन यातायात एक ही लेन से गुजरता रहा। शाम करीब छह बजे दो कार सड़क पर पड़े इस ट्रक से टकरा गईं। इससे एक कार में सवार डॉ. जीशान, डॉ. तनवीर, अनिरुद्ध, शिवकुमार व डॉ. सनी और दूसरी कार में सवार अर्सलान अहमद, पारस व आमिर घायल ...