अल्मोड़ा, मार्च 6 -- सोमेश्वर, संवाददाता। कनगाड़ और उडेरी गांव जल्द ही सड़क मार्ग से जुड़ेंगे। इसके लिए गुरुवार को विभाग की ओर से सड़क का प्राथमिक सर्वे किया गया। लंबे समय से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे थे। क्षेत्र के कनगाड़ और उडेरी गांव सड़क की सुविधा से वंचित हैं। इस कारण उन्हें काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है। ग्रामीण भी लंबे समय से गांवों में सड़क की मांग कर रहे थे। अब आखिरकार गांव में सड़क बनने की उम्मीद जगी है। जल्द ही यह दोनों गांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क मार्ग से जुड़ेंगे। इसके लिए गुरुवार को पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता जगत सिंह मर्तोलिया, कनिष्ठ अभियंता जावेद अली ने पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष रंजीत नयाल और ग्रामीणों के साथ सड़क का प्राथमिक सर्वे किया। यहां पूर्व प्रधान नंदन सिंह बिष्ट, हेम जोशी, नंदन राम...