सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा के छात्र परिषद ने सामटोली के जर्जर सड़क को लेकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर सर्वेक्षण किया। इस दौरान छात्रों तथा आम जनता से सड़क से जुड़ी समस्याओं का औपचारिक दस्तावेज तैयार किया गया। मौके पर कई स्कूल के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं छात्रों से जर्जर सड़क से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। मौके पर छात्र परिषद अध्यक्ष विवेक एक्का, उपाध्यक्ष किशन साहु, सचिव निशी केरकेट्टा, उज्वल सुरीन आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...