नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, व.सं.। अमर कॉलोनी इलाके में सड़क से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में कार सवार युवक ने एक वकील पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल साकेत कोर्ट के वकील प्रियांशु कोहली को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 18 नवंबर को प्रियांशु अपने दोस्त रक्षित के साथ जूस पीने अमर कॉलोनी पहुंचे थे। इसी दौरान डीएमएस बूथ के पास एक कार सड़क पर खड़ी होने से उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही थी। प्रियांशु ने कार साइड करने को कहा तो कार में बैठे युवक से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने प्रियांशु के गाल पर वार कर दिया। हमले के बाद रक्षित ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल को अस्पताल ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामल...