एटा, नवम्बर 27 -- शहर के अधिकांश मुख्य मार्गों और गली-मोहल्लों में सीवरेज मैनहोल का स्तर सड़क से चार से पांच इंच तक ऊंचा होने से पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को काफी समस्याएं हो रहीं है। शहर के जिन इलाकों में गलियों का निर्माण हो चुका वहां भी मैनहोल का स्तर सड़क से ऊंचा ही बना हुआ है। शहर के मोहल्ला कटरा, एमपी नगर, शांति नगर, नई बस्ती, स्वर्णपुरी समेत विभिन्न इलाकों की सड़क के बीचों-बीच उठे हुए मैनहोल रात के अंधेरे में पैदल राहगीरों के आफत बने हुए है। सड़क के स्तर से काफी ऊंचे मैनहोल से पैर टकराने से राहगीर ठोकर खाकर गिर रहे हैं। जबकि वाहन चालकों के लिए अदृश्य अवरोधक बने हुए हैं। आए दिन दोपहिया वाहन चालक सड़क से ऊंपर निकले हुए मैनहोल के ढक्कनों से टकरा गिरकर घायल हो रहे हैं। इतना ही नहीं सड़कों के स्तर से काफी ऊंचे मैनहोल के कारण चार पहिय...