मोतिहारी, जुलाई 19 -- नगर निगम के वार्ड संख्या चार का दारोगा टोला मोहल्ला सड़क, नाला व स्ट्रीट लाइट जैसी शहरी सुविधाओं से वंचित है। बेतिया बाईपास रोड से शिव मंदिर होते हुए एनएच को जोड़नेवाली करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क के दोनों तरफ मुहाने पर पीसीसी रोड बनवाया गया है, पर बीच में शिव मंदिर के नजदीक करीब आधा किलोमीटर की दूरी में अब भी खड़ंजा सड़क है। यह महत्वपूर्ण सड़क कभी स्थानीय लोगों के लिए मुख्य मार्ग हुआ करती थी, आज दलदल में बदल चुकी है। प्रभु प्रसाद केशरी, देवन्ती देवी, पूनम देवी, रकटु साह व ओमप्रकाश राम आदि स्थानीय निवासी बताते हैं कि वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, इसके कारण इसका अधिकांश हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। खड़ंजे के ईंट उखड़ गए हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें हर वक्त पानी भरा रहता है। जलजमाव से ह...