सिमडेगा, नवम्बर 4 -- बानो, प्रतिनिधि। कोलेबिरा के लचरागढ़ पंचायत भवन में सोमवार को एनएच के अधिकारियों, रोड निर्माण कंपनी एवं ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में कोलेबिरा से मनोहरपुर तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के दौरान लचरागढ़ में नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए विरोध को लेकर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क से काफी उंची नाली बनाई जा रही है। जिससे आम जनों को परेशानी होगी। लोगों को अपने घर आने जाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क से लगभग 3 फीट नीचे सभी ग्रामीणों का मकान हो रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से अनुरोध किया कि रोड लेवल पर नाली बनाया जाय। ताकि उन्हें घर घुसने निकलने में सुविधा हो। बैठक में एनएच अधिकारी राकेश पांडे ने बताया कि यह रोड निर्माण 2018 के डीपीआर के अनुसार हो रहे हैं। जिसमें रोड का लेवल...