टिहरी, फरवरी 21 -- चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव नगर पंचायत चमियाला में सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील, पुलिस और नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान चलाया। अभियान के पहले दिन बाजार में बेतरतीब तरीके से खड़े 4 वाहनों का चालान किया। शुक्रवार को नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने चमियाला बाजार में दुकानदारों को अपने वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ा करने की हिदायत दी। इस दौरान चार टैक्सी वाहनों का चालान कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर वाहन सीज करने की चेतावनी दी गई। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी कि सामान को दुकान के भीतर ही लगाएं। कुछ दुकानदारों ने सामान बाहर की तरफ लगाया था, जिसे वहां से हटाया गया। कहा कि सड़क पर सामान फैलाने पर आगे से सीधा चलान किया जाएगा। टैक्सी संचालकों को भी स्टैंड पर वाहन खड़े करने और स्टोपेज पर ही या...