उरई, दिसम्बर 3 -- जालौन। बम्बा रोड से छठी माता मंदिर तक जाने वाले लगभग 20 फीट चौड़े मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण और निर्माण को लेकर नगर के एक सेवानिवृत्त अध्यापक एवं लोकतंत्र सेनानी ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला घुआताल निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक एवं लोकतंत्र सेनानी रामेश्वर दयाल निगम ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि बम्बा से छठी माता मंदिर की ओर यह मार्ग पिछले लगभग 18-20 वर्षों से आम रास्ते के रूप में उपयोग होता चला आ रहा है। मार्ग पर इंटरलॉकिंग भी पड़ी हुई है और यह छठी माता मंदिर से होते हुए जालौन-हरदोई गुर्जर मार्ग से जुड़ता है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए यह मार्ग प्रमुख है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस रास्ते से मंदिर तक पहुँचते हैं और ग्रामीण इसे मुख्य स...