अल्मोड़ा, जनवरी 22 -- रानीखेत। ताड़ीखेत विकासखंड का धूरा तोक आज तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ सका है। वर्षों पूर्व स्वीकृति के बावजूद निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप 15 दिनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है। ग्राम सभा मोवड़ी के अतंर्गत धूरा तोक के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण उन्हें दो किमी पैदल चलना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...