सिमडेगा, नवम्बर 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर शनिवार को एसी ज्ञानेन्द्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की ताज़ा स्थिति पर विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर तक जिले में कुल 131 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 115 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 82 लोग घायल हुए। केवल अक्तूबर और नवंबर माह में ही 27 दुर्घटनाएं होने से स्थिति और गंभीर मानी जा रही है। दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए एसी ने डीटीओ को सभी थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में सड़क किनारे सूखे पेड़ों के काटने का मुद्दा भी उठाया गया। बैठक में डीएफओ शशांक शेखर सिंह, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, समी आलम सहित ...