सिमडेगा, जुलाई 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले के विभिन्न दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की समीक्षा की गई। डीसी ने परिवहन विभाग एवं विभिन्न सड़क निर्माण विभागों के पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर शीघ्रता से ब्लैक स्पॉट पर साइनबोर्ड, रम्बल स्ट्रिप और स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में सड़क दुर्घटना मामलों की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि जून 2025 में जिले में कुल 08 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। परिवहन विभाग की ओर से जून माह में 345 वाहनों की जांच की गई। जिसमें बिना हेलमेट के 78, बिना चालक अनुज्ञप्ति के 63, टेंपो 33 तथा अन्य व्यावसायिक वाहन 171 की जांच की गई। सभी वाहनों के मामलों में कुल 4,76,368 रुपये का दंड वसूला गया। डीसी ने जिले में डबल हे...