देहरादून, दिसम्बर 23 -- नई टिहरी। डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर दुर्घटनाओं के न्यूनीकरण के लिए लंबी अवधि के उपायों पर चर्चा की गई। जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने देवप्रयाग क्षेत्र में हुई अत्यधिक सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर स्थानीय थाने को तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों में पुलिस, पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य को संयुक्त सर्वेक्षण करके सड़क मार्गों पर ब्लैक स्पॉट्स की पहचान करने के निर्देश दिए। कहा कि जहां क्रैश बैरियर्स की चोरी या क्षति की संभावना हो, वहां तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया जाए। उन्होंने सड़कों पर यातायात संकेतक को स्पष्ट और दृश्यमान रखने के आदेश दिए त...