बरेली, नवम्बर 2 -- यातायात माह के शुभारंभ पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है, इसे आदत बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के समय से ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जाए तो सड़क हादसों की संख्या स्वत: घट जाएगी। एडीजी ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्मार्ट सिग्नल सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी और एआई आधारित ट्रैफिक कंट्रोल जैसी आधुनिक तकनीक शामिल की जाएंगी। डीआईजी अजय साहनी ने कहा कि अभियान के दौरान पूरे जिले में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के लिए रैली, पोस्टर अभियान और रोड शो जैसे अन्य आयोजन होंगे। उन्होंने कहा कि 2030 तक सड़क हादसों को आधा करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन यह सभी के सहयोग से संभव होगा। उन्होंने अ...