अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- 0-सड़क हादसों का ग्राफ सितम्बर 2024 68 सड़क दुर्घटनाओं में 22 की मृत्यु सितम्बर 2025 97 सड़क दुर्घटनाओं 35 की मृत्यु 2024-जनवरी से सितम्बर तक जिले में 696 सड़क दुर्घटनाओं में 341 की मृत्यु 2025-जनवरी से सितम्बर तक 870 सड़क दुर्घटनाओं में 425 लोगों की मृत्यु अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। सड़क सुरक्षा सप्ताह, यातायात माह मनाया जाता रहा, फिर भी हादसों और मौतों का ग्राफ बढ़ गया। जी हां, सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते साल की तुलना में इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक सड़क हादसों व जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ी है। बुधवार को डीएम संजीव रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक में हादसों में कमी लाने के निर्देश देने के साथ ही बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर सभी आवश्यक प्रबंध करने को कहा। डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा...