मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- सेंट ज़ेवियर्स ग्लोबल स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार तथा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य डॉ. राजीव कुमार मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व, यातायात नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग सहित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटी-सी चूक बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए हर नागरिक को यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा विषय पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों आराध्या, भाव्या, अपर्णा, अनुराग, सक्षम, वासु, तन्वी व खुशी को विद्या...