रामगढ़, जनवरी 23 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सद्भावना मंच की ओर से शुक्रवार को भुरकुंडा के रिवरसाइड झा मेडिकल चौक पर सड़क सुरक्षा और प्रदूषण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मंच के पदाधिकारी व सदस्यों ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता की जानकारी दी और इसे जीवन रक्षक बताया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को मास्क भी वितरित किए गए तथा प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। मंच के सदस्यों ने बताया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना जहां जानलेवा हो सकता है, वहीं यह कानूनन अपराध भी है। उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट के बिना वाहन नहीं चलाने की अपील की। साथ ही कोलियरी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नियमित रूप से मास्क पहनने की सलाह दी गई। अभियान में मंच के सचिव शमीम अहमद, डॉ एसजे अख्तर, राजू वर...