जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- जमशेदपुर। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड जमशेदपुर की ओर से टिनप्लेट आंध्रा क्लब विद्यालय गोलमुरी में सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के पालन और नशे से दूर रहने का संदेश देना था।सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रकाश गिरी और सेफ्टी इंजीनियर नवीन ने बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और वक्ताओं से संवाद किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष रविंदर कौर ने कहा कि युवाओं को सही दिशा देना समय की मांग है। सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित व सशक्त बनाएगी। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय प्राचार्य मुकुल मिश्रा, शिक्षक, प्रदेश महासचिव शशि आचार्य, जिलाध्यक्ष सुजाता सिंह, डायरे...