बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- गुलावठी। बीआर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किंडरगार्टन के बच्चों के लिए ट्रैफिक नियम गतिविधि आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य बच्चों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक लाइट्स का महत्व सिखाना था। इस दौरान बच्चों को लाल बत्ती पर रुकना, पीली बत्ती पर तैयार रहना और हरी बत्ती पर चलना चाहिए बताया गया। बच्चों ने ट्रैफिक पुलिस, ड्राइवर और पैदल यात्री बनकर भूमिका निभाई तथा ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर चलने का अभ्यास किया। प्रधानाचार्या अंशु भाटी ने कहा कि विद्यार्थियों को छोटी उम्र से ही नियमों और सुरक्षा का महत्व सिखाना बहुत ज़रूरी है, ताकि वे आगे चलकर जिम्मेदार नागरिक बन सकें। चेयरमैन अमित नागर ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में अनुशासन, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं। कोऑर्डिनेटर रिचू शर्मा ने कहा इस गतिविधि ...