आदित्यपुर, दिसम्बर 13 -- सड़क सुरक्षा विषय पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली सड़क सुरक्षा विषय पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली चांडिल, संवाददाता। चांडिल ब्लॉक रोड स्थित गौतम बुद्धा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा विषय पर स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली चांडिल बाजार से थाना होते हुए डैम रोड तक निकाली गई। बच्चों में रैली निकाल कर लोगों से यातायात नियम के पालन करने को लेकर जागरूक किया। विद्यालय निदेशक कृष्णा बेहरा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। इस तरह के आयोजन सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया। सबों से नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान था...