फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। ट्रैफिक कंट्रोल और सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने में सहयोग देने वाले स्पेशल चाइल्ड पलाश सलूजा को उपायुक्त विक्रम सिंह ने सम्मानित किया। डीसी ने कहा कि पलाश समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने दिखाया है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी व्यक्ति समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकता है। पलाश ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल में मदद की। इस मौके पर आरटीओ सचिव मुनीश सहगल भी मौजूद रहे। डीसी ने सभी लोगों से सड़क सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...