लखनऊ, जून 30 -- प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में 50% कमी का जो लक्ष्य निर्धारित किया है वह प्रशासनिक नहीं बल्कि नैतिक अभियान है। सड़क सुरक्षा में संभागीय निरीक्षकों की भूमिका निर्णायक है। यह बात उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मोटर व्हीकल डिपार्मेंट टेक्निकल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश डिपार्मेंट रीजनल इंस्पेक्टर टेक्निकल सर्विस एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से रोड सेफ्टी पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। कार्यशाला में 21 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। परिवहन आयुक्त ने कहा कि विजन-2030 के तहत राज्य में फाइव इ (एजुकेशन, इंफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी और इंस्ट्रीट्यूशनल स्ट्रेंथनिंग) फ्रेमवर्क को मिशन मोड में लागू किया जा रहा है। यह कार्यशाला केवल एक तकनीकी...