जामताड़ा, जनवरी 1 -- सड़क सुरक्षा माह 2026 का भव्य शुभारंभ, डीसी व एसपी ने जागरूकता रथ किया रवाना जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिले में नए साल के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। डीसी रवि आनंद और एसपी राजकुमार मेहता सहित अन्य अधिकारियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत गुब्बारे उड़ाकर की गई। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार, एमवीआई बरकत अंसारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, मोटर वाहन निरीक्षक सहित सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।अधिकारियों ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। मौके पर डीसी ने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य है। ओवर स्पीडिंग से बचना और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।...