हापुड़, जनवरी 16 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत शिक्षण संस्था में हुए जन जागरूकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्ष और स्टाफ कर्मियों को सेफ ड्राइविंग के गुर सिखाए गए। गढ़ में शाहपुर रोड पर स्थित डीएम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को संभागीय परिवहन विभाग द्वारा शासन स्तर से चलाए जा रहे सडक़ सुरक्षा माह के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशाला के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका असल उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं के तेजी से बढ़ रहे ग्राफ पर अंकुश लगाना है। इसके लिए छात्र छात्रा और शिक्षकों के साथ ही स्टाफ कर्मियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सेफ ड्राइविंग के गुर भी सिखाए गए। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए एसडीएम श्रीराम सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में एआरटीओ रमेश चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय, नागेश्वर आर्य औ...