शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को मेरा युवा भारत शाहजहांपुर के तत्वावधान में यातायात पुलिस और मानवता वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से हथौड़ा बाईपास पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में वाहन चालकों और राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी विनय पांडे और पीटीओ आरपी गौतम ने घने कोहरे के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...