जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जिले में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, लेकिन सड़क हादसों पर इसका कोई ठोस असर नजर नहीं आ रहा है। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह के तहत जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम, रैलियां और गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। बीते 20 दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जो सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं एनएच-18 पर हो रही हैं। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े भारी वाहन हादसों की बड़ी वजह बन रहे हैं। रात के समय बिना संकेतक या रिफ्लेक्टर के खड़े ट्रक, ट्रेलर और अन्य भारी वाहन तेज रफ्तार वाहनों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। कई मामलों में बाइक और छोटे वाहन सीधे इन खड़े वाहन...