लातेहार, जनवरी 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रखंड के सिकनी खेल मैदान में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना था। मैच के दौरान दर्शकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश दिया गया। डीटीओ उमेश मंडल ने आम नागरिकों से अपील की कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। उन्होंने ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीड, हिट एंड रन तथा गुड समेरिटन कानून के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों ने सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली और लोगों से नियमों का पालन कर अपने...