रांची, जनवरी 4 -- खूंटी, संवाददाता। जिला परिवहन कार्यालय, खूंटी की ओर से सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन थीम के अनुरूप आयोजित इस अभियान में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। जांच के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, बिना वैध कागजात एवं नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों की सघन जांच की गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से ब्रेथ एनालाइजर से नशे में वाहन चलाने वालों की भी जांच की गई। नियमों के उल्लंघन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...