शामली, जनवरी 23 -- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को विकास खंड थानाभवन में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में थानाभवन ब्लॉक के बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एआरटीओ शामली रोहित राजपूत ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा सड़क संकेतों का पालन करने की अपील की। गोष्ठी के दौरान कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम, हिट एंड रन योजना एवं राहवीर योजना के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। एआरटीओ ने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायलों को...