गोड्डा, जनवरी 13 -- गोड्डा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह अभियान कागजी और औपचारिकता तक ही सीमित नजर आ रहा है। अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौक चौराहों, बस स्टैंड, बाजार क्षेत्रों और स्कूलों के आसपास पोस्टर , बैनर तो लगाए गए हैं और पंपलेट बांटे गए है , लेकिन इनका असर सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहा है। शहर की सड़कों पर रोजाना ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जहां दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट फर्राटा भरते नजर आते हैं। कई जगहों पर बाइक पर तीन तीन सवारियां बैठाकर चलना आम हो गया है। इससे चालक और सवारियों की जान जोखिम में पड़ रही है और राहगीरों के लिए भी खतरा बना हुआ है। विशेषकर सुबह स्कूल जाने के समय और शाम को बाजार बंद होने...