हाजीपुर, जनवरी 21 -- हाजीपुर। नि. सं. परिवहन नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सड़क हादसे पर नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के दिशा निर्देशन में 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत वैशाली जिले में एक अनोखा एवं प्रेरणादायक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। विशेष बात यह रही कि जो वाहन चालक बिना हेलमेट के पाए गए, उन्हें दंडित करने के बजाय परिवहन एवं भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली के छात्र-छात्राओं द्वारा गुलाब का फूल भेंट कर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट, वैशाली द्वारा किया गया। अभियान में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आ...